HomeCURRENT AFFAIRS रूस ने जारी की कोरोना वैक्सीन। Divya drishti 1:46 AM Facebook Twitter रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन के पहले बैच को आम नागरिकों के लिए जारी कर दिया है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस रूसी वैक्सीन ने सभी गुणवत्ता जांच को पार कर लिया है और अब इसे आम नागरिकों को लगाने के लिए जारी कर दिया गया है।