एक दिन में 22 करोड़ रुपए और 1 साल में 7904 करोड़ रुपए दान करने वाले अजीज प्रेमजी वित्तीय वर्ष 2020 में सबसे दानवीर भारतीय बन गये है। दिग्गज सूचना तकनीक कंपनी विप्रो के संस्थापक प्रेमजी ने इसी के साथ परोपकारियों की सूची में भी पहला स्थान हासिल कर लिया है। हारून रिपोर्ट इंडिया और एडेलगिव फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेमजी ने एचसीएल टेक्नोलॉजी के शिव नाडर को बड़े अंतर से पिछड़ा है, जो इससे पहले परोपकारी की सूची में शीर्ष स्थान पर चल रहे थे। अजीज प्रेम जी ने 2020 में 175 फ़ीसदी बढ़ाते हुए 12050 करोड़ रुपए दान किए। सबसे अमीर भारतीय और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दानवीर भारती की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। विप्रो कंपनी की प्रतिद्वंदी इंफोसिस के तीनों सह संस्थापक भी दानवीरों की सूची में शामिल है। इनमें नंदन नीलेकणी ने 159 करोड़ रुपए, गोपाल कृष्णन ने 50 करोड़ और एसडी शिबूलाल ने 32 करोड़ दान पर खर्च किए। हालांकि कोरोनावायरस संक्रमण से लड़ने के लिए दिए गए दान में टाटा संस में 1500 करोड़ के साथ सबको पीछे छोड़ दिया है।

Previous Post Next Post