उत्तराखंड के वन विभाग द्वारा 27 जून 2020 को पिथौरागढ़ जिले में कूमायूं के मनुस्यारी में विकसित भारत के प्रथम लाइकेन पार्क को लोगों के लिए खोल दिया गया। राज्य में लाइकेन की 600 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। लगभग दो करोड़ भूमि में फैले इस कवक पार्क में कवर की 80 से अधिक प्रजातियां है।