केंद्र सरकार गुजरात में ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स जैसा बड़ा खेल आयोजन करना चाहती है और केंद्रीय खेल मंत्रालय व भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) आने वाले सालों में इसकी मेजबानी हासिल करने के प्रयास में भी है। इस बीच अहमदाबाद को देश की पहली स्पो‌र्ट्स सिटी बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिए गए हैं।

भारत ने अब तक 1951 और 1982 में एशियन गेम्स और 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की है। ये तीनों खेल देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हुए थे, लेकिन अब अहमदाबाद खेलों का हब बनकर उभरेगा।

Previous Post Next Post