पायलट परियोजना RE-HAB को कर्नाटक में शुरू किया गया है जो मानव और हाथी संघर्ष की घटनाओं में कमी लाने के लिए जंगल और गांव की परिधि में मधुमक्खी के बक्से स्थापित किए जाएंगे ताकि मधुमक्खियों की वजह से हाथी गांव या अन्य क्षेत्रों में प्रवेश न कर सके। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आए दिन हाथी आसपास के क्षेत्रों में जानमाल की हानि पहुंचाते थे।

Previous Post Next Post