About Hindi Application
Hey! friend I am GSP
इस एप्लीकेशन(App) को बनाने का मुख्य उद्देश्य उन युवाओं के सपने को साकार करना है जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। इस एप्लीकेशन(App) में हिन्दी को मोक टेस्ट के रूप में दिया गया है।
Previous Year में आये हुए प्रश्नों को भी शामिल किया गया है। क्योंकि Group C Exam का Pattern मुख्यतः McQ Based है इसलिए एप्लीकेशन(App) से तैयारी करने में बहुत सहायता मिलेगी।
एप्लीकेशन(App) के Mock Test इस तरह से तैयार किये गये है अगर आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है तो कोई भी Button पर Click करेंगें तो Right Answer वाला Button Green हो जायेगा और Wrong Answer Click हुआ होगा तो Button Red हो जायेगा। आपको Green वाले को उसी समय याद कर लेना है और Next Time QUIZ करनें पर वो प्रश्न सही हो जायेगा। इससे आपकी तैयारी में धार आयेगी।
डिस्क्लेमर(Disclaimer) - इस एप्लीकेशन को बनाने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी कोई गलती होती है तो इसका जिम्मेदार एप्लीकेशन डेवलपर (Application Developer) और पब्लिशर (Publisher) नहीं होगा ।
नोट - फिर भी आपको किसी भी प्रश्न और उसके उत्तर में कोई त्रुटि लगती है तो आपका सुझाव एवं सहयोग सादर अपेक्षित हैं। PLEASE JOIN US On Telegram :- https://t.me/bydivyadrishti
Mail:- girendrauc@gmail.com