कनाडा की एक संस्था द्वारा प्रकाशित की जाने वाली वार्षिक तुलनात्मक रिपोर्ट ‘Global Economic Freedom Index’ (वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक) 2020 में भारत 26 स्थान नीचे खिसक कर 105वें स्थान पर आ गया है। इस सूची में हांगकांग और सिंगापुर पहले और दूसरे स्थान पर तथा चीन 124वें स्थान पर है। पिछले साल भारत इस इंडेक्स में 79वें स्थान पर था।
जापान को सूची में 20वां, जर्मनी को 21वां, इटली को 51वां, फ्रांस को 58वां, रूस को 89वां और ब्राजील को 105वां स्थान मिला है।अ अमेरिकाऔर यूरोप के देशों की स्थिति टॉप 20 देशों में बनी हुई है एवं अफ्रीका के देश निचले पायदान पर हैं।
आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक, विश्व के विभिन्न देशों में दी गई आर्थिक स्वतंत्रताओं का तुलनात्मक अध्ययन करने का बहुआयामी सूचकांक है।