दिन से जारी मतगणना के बाद शनिवार को आखिरकार दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में राष्ट्रपति पद की तस्वीर साफ हो गई। मतगणना में शुरुआत से बढ़त बनाने वाले डेमोक्रेटिक प्रत्याशी जो बाइडन राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए। वाइडल ने कहा जनता ने उन्हें कोविड-19 महामारी से बचाव और अर्थव्यवस्था पर काम करने के लिए वोट दिया है। अमेरिकी मीडिया संस्थानों के मुताबिक, मतगणना में बाइडन को 273 निर्वाचक मंडल मत मिले हैं, जबकि ट्रंप को बस 214 निर्वाचक मंडल मत मिले। राष्ट्रपति बनने के लिए 538 निर्वाचक मंडल मत में से 270 मत मिलना जरूरी है।

Previous Post Next Post