2020 के अर्थशास्त्र नोबेल सम्मान के लिए अमेरिकी अर्थशास्त्रियों पोल आर मिलग्रोम और रोबर्ट बी. विल्सन के नाम का ऐलान हुआ है। इन दोनों को यह सम्मान नीलामी के सिद्धांत में सुधार लाने और नए प्रारूप बनाने के लिए दिया जाएगा। इसकी वजह से radio-frequency से लेकर कला, खनिज और आधुनिक समय में ऑनलाइन विज्ञापनों की नीलामी संभव हुई है, जो पारंपरिक नीलामी प्रक्रिया से संभव नहीं थे। नोबेल पुरस्कार समिति के अध्यक्ष पीटर फ्रेडरिक्सन ने कहा कि इस वर्ष अर्थशास्त्र के नोबेल विजेताओं ने मूल सिद्धांत तैयार किए और इन्हें व्यवहारिक बनाया। इसके आधार पर नीलामी के नए प्रारूप तैयार किए जिनसे नई सेवाएं और वस्तुओं की नीलामी संभव हुई है। इसका फायदा खरीदारों और विक्रेताओं के साथ विभिन्न देशों के आयकर दाताओं और सरकारों को हुआ। स्वेरिजिस रिकस्बैंक प्राइस कहलाने वाले अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के तहत दोनों विजेताओं को 1100000 डॉलर व स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

Previous Post Next Post