अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने उम्मीद जताई है कि अगले साल भारतीय अर्थव्यवस्था 8.8% की तेजी से विकास करेंगी। वह चीन को पीछे छोड़ एक बार फिर सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। आईएमएफ ने विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में बताया कि कोरोना का भारत पर गहरा प्रभाव पड़ा है जिससे 2020 में विकास दर शून्य से नीचे बनी रहेगी। इस साल भारतीय जीडीपी का आकार 10.3% घटने का अनुमान है। आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि चीन की विकास दर 2021 में 8.2% रहने का अनुमान है जो भारत से कम होगी।आईएमएफ के अनुसार भारत जलवायु परिवर्तन की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में शामिल है।

विकास दर का मतलब है किसी देश की अर्थव्यवस्था या किसी खास क्षेत्र के उत्पादन में बढ़ोतरी की दर। यदि देश की विकास दर का जिक्र हो रहा हो, तो उसका मतलब देश की अर्थव्यवस्था या सकल घरेलू उत्पाद बढ़ने की रफ्तार से होता है। भारत की विकास दर मौजूदा वित्त वर्ष में 5% रहने की उम्मीद है। 

Previous Post Next Post