सीमा पर चीन से तनातनी के बीच शांतिपूर्ण व संबद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र बनाने के लिए भारत और अमेरिका 2+2 संवाद करेंगे। ‌ नई दिल्ली में 26-27 अक्टूबर को होने वाले इस संवाद में हिस्सा लेने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्यियो व रक्षामंत्री मार्क एस्पर भारत आएंगे। भारत की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बनी सहमति के तहत पहला 2+2 संवाद सितंबर, 2018 में दिल्ली में हुआ था। दूसरा संवाद बीते साल दिसंबर में वाशिंगटन में हुआ था। इस बार तीसरी कड़ी भारत में हो रही है। इस संवाद में दोनों देशों के बीच मुख्य रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र को शांतिपूर्ण व समृध्द बनाए जाने पर जोर रहेगा। साथ ही उच्च स्तरीय रणनीतिक रक्षा सहयोग, व्यापार, संपर्क, आपूर्ति ढांचे में सुधार, आतंकवाद और क्षेत्रीय मुद्दे पर बातचीत होगी। वार्ता में अफगानिस्तान और तालिबान के बीच चल रही दोहा शांति वार्ता पर भी चर्चा की जा सकती है। हाल ही में टोक्यो में जयशंकर और पॉम्पियो मिले थे, जिसमें दोनों देशों के बीच रणनीतिक चर्चा हुई थी

Previous Post Next Post