पीएम ने एफएओ की 75वीं वर्षगांठ पर ₹75 का विशेष स्मारक सिक्का भी जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने आठ जैव संवर्धित फसलों की 17 किस्मों को देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह किस्म पूरे देश के किसानों को उपलब्ध कराई जाएंगी और इससे उच्च पोषण वाली फसलों के उत्पादन में तेजी आएगी। 2014 तक केवल एक किस्म ही किसानों की पहुंच में थी अब इनकी संख्या 70 से ज्यादा है। खाद्य एवं कृषि संगठन एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो कृषि उत्पादन, वानिकी और कृषि विपणन संबंधी शोध विषय का अध्ययन करता है। यह संगठन खाद्य एवं कृषि संबंधी ज्ञान और जानकारियों के आदान-प्रदान करने का मंच भी है। इसके साथ-साथ यह इन क्षेत्रों में विभिन्न देशों के अधिकारियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी करता है।

Previous Post Next Post