असम में कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित हुए  पर्यटन  उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए असम सरकार ने  पर्यटन संजीवनी योजना  (Paryatan Sanjeevani योजना ) की घोषणा की है, जिसके तहत  पर्यटन  उद्योग के इच्छुक लोगों को 1 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक की ऋण राशि प्रदान करना है। शुरुआती समय में यह बिना ब्याज के देय होगी।

Previous Post Next Post