पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन से जारी तनाव के बीच रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन कुछ महीनों से लगातार आयुध शक्ति को विस्तार दे रहा है इसी कड़ी में उसने शुक्रवार को वायु सेना के लिए विकसित पहली स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम का सफल परीक्षण किया सुखोई थर्टी लड़ाकू विमान से छोड़ी यह मिसाइल किसी भी ऊंचाई से दागी जा सकती है। यह आवाज की गति से 2 गुना तेज रफ्तार वाली दुश्मन के हवाई ठिकानों को पलक झपकते ही तवा करने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 100 से 150 किलोमीटर के बीच है।