@    जिस देश ने ‘सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया- भारत

@    विश्व कपास दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 7 अक्टूबर

@    केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर देश के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जितने दिन के अभियान का शुभारंभ किया है- 100 दिन


@    केंद्र सरकार ने हाल ही में SBI का चैयरमैन जिसे नियुक्त किया है- दिनेश कुमार खारा

@    2020 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से जिन वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है - 
रोजर पेनरोस, राइनहार्ड गेनजेल और आंद्रे गेज

@     जीनोम एडिटिंग तकनीक विकसित करने के लिए दो महिला वैज्ञानिकों अमेरिका की प्रोफेसर जेनिफर डाउडाना और फ्रांस की प्रोफेसर इम्मैनुअल शार्पेंची का नाम रसायन विज्ञान के नोबेल पुरस्कार 2020 के लिए घोषित किया गया है।

Previous Post Next Post