सीमा पर विवाद और पड़ोसी देशों से जंग के खतरे को देखने भारत ने सोमवार को सुपरसोनिक मिस असिस्टेंड रिलीज ऑफ टारपीडो (स्मार्ट) का उड़ीसा तट पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह ऐसी स्वदेशी प्रणाली है, जिसमें टोरपीडो के साथ मिस भी होती है। पनडुब्बी रोधी जंग में यह तकनीक नौसेना की ताकत को कई गुना बढ़ा सकती है।

स्मार्ट मिसाइल  मुख्य रूप से टॉरपीडो सिस्टम का हल्का रूप है, जिसे लड़ाकू जहाजों पर तैनात किया जाएगा। इसे तैयार करने के लिए हैदराबाद, विशाखापट्टनम सहित अन्य शहरों में मौजूद DRDO की एमबीए में इसपर काम किया गया है। डीआरडीओ के इस सफल परीक्षण पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बधाई दी।

Previous Post Next Post