ऑस्कर में इस साल मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसका ऐलान किया। हिंदी, मराठी समेत अन्य भाषाओं की 27 फिल्मों में से जल्लीकट्टू को 93वें अकेडमी अवॉर्ड्स में भेजने का निर्णय लिया गया। यह फिल्म उन आदिवासी पुरुषों पर है जो अपने गांव से भागे भैंसा को पकड़ने के लिए एकजुट हो जाते हैं।