विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बहरीन में सबसे पुराना हिंदू मंदिर श्रीनाथजी के दर्शन किए। 200 वर्ष पुराना यह श्री कृष्ण मंदिर 1817 में बहरीन की राजधानी में बनाया गया था। बहरीन की दो दिवसीय यात्रा के दौरान जयशंकर ने बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल्लतीफ बिन रशीद अल जायनी के साथ द्विपक्षीय और साझा हित वाले क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के निधन पर भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से श्रद्धांजलि भी दी।