कोरोना महामारी के बाद वैज्ञानिक जंगली जानवरों से इंसान में आने वाली बीमारियों को लेकर खासे सचेत हो गए हैं। इसका एक उदाहरण अमेरिका के कई जंगलों में देखने को मिल रहा है, जहां हिरणों में फैल रहे क्रॉनिक वेस्टिंग डिजीज (मस्तिष्क रोग) को इंसानों में प्रवेश से रोकने के लिए भेड़ियों का सहारा लिया जा रहा है। शोधकर्ताओं का कहना है कि भेड़िए कमजोर और बीमार हिरणों को आसानी से शिकार बनाकर अन्य जानवरों और इंसानों में यह बीमारी फैलने से रोक सकते हैं। खास बात यह है कि हिरणों की यह बीमारी भेड़ियों को संक्रमित नहीं करती। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह प्रयोग दुनिया भर में हिरण और उसकी प्रजाति में न सिर्फ क्रॉनिक वेस्टिंग डिजीज बल्कि जंगल में अन्य बीमारियों को थामने में भेड़ियों की भूमिका का पता लगाने में भी मददगार होगा। यह रोग अमेरिका के 26 राज्यों समेत कनाडा और दक्षिण कोरिया के जंगलों में भी पहुंच चुका है।