गुजरात के सूरत जिले के हाजी हजीरा में मंगलवार को स्वदेश निर्मित इंटरसेप्टर नोका को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया। ऐसा माना जा रहा है कि C-454 को L & T नामक कंपनी ने तैयार किया है। यह नौका गश्ती करने में हमारी मदद करेगी तथा घुसपैठ, तस्करी और अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा पर अवैध मत्स्यकी तथा अनुसंधान जैसे गतिविधियों को रोकने में हमारी मदद करेगी। गुजरात की समुद्री सीमा लगभग 1600 किलोमीटर लंबी है जिसकी सुरक्षा यह सुनिश्चित करेगी।