ब्रिटिश-भारतीय पत्रकार और लेखिका अनीता आनंद ने जलियांवाला बाग नरसंहार पर लिखी गई एक पुस्तक के लिए ब्रिटेन में इतिहास तथा साहित्य से संबंधित प्रतिष्ठित पुरस्कार 'पेन हैसेल-टिल्टमैन' जीता है। उनकी पुस्तक 'द पेशेंट एसेसिन' में 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में नरसंहार के पीड़ित युवा उधम सिंह की कहानी बताई गई है।

Previous Post Next Post