प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले 3 साल में देश का हर गांव हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर केबल से जुड़ जायेगा। इस योजना पर काम चल रहा है। अंडमान निकोबार को पहले ही हाई स्पीड दूरसंचार सेवा से जोड़ा जा चुका है। सरकार की कोशिश वामपंथी गतिविधियों से प्रभावित जिलों, पूर्वोत्तर राज्यों व लक्षदीप को भी इससे जोड़ने की है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पांचवीं पीढ़ी के मोबाइल नेटवर्क या 5G नेटवर्क को समय से उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए कहा, इससे मल्टी जीबीपीएस पीक डाटा स्पीड मिलेगी। आज भारत मोबाइल विनिर्माण क्षेत्र में दुनिया का सबसे पसंदीदा केंद्र बनकर उभर रहा है।

Previous Post Next Post