HCL Technologies की अध्यक्षा रोशनी नादर मल्होत्रा ने ak कोटक वेल्थ हुरुन-लीडिंग वेल्थ वुमन ’रिपोर्ट के दूसरे संस्करण के अनुसार, भारत की सबसे धनी महिलाओं की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ और यूएसवी की लीना गांधी तिवारी कोटक वेल्थ हूरून धनी महिलाओं की सूची 2020 में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।