सनी देओल जो वर्तमान में एक अभिनेता तथा सांसद (गुरदासपुर, पंजाब) भी हैं उनको हाल ही में 'Y' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है, जो गृह मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाती है। इससे पहले यह सुरक्षा अभिनेत्री कंगना रानोत को प्रदान की गई।
खुफिया ब्यूरो की ओर से सुरक्षा संबंधी खतरों को देखते हुए देश के वीवीआईपी और अन्य क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षा दी जाती है। ऐसे में भारत में सुरक्षा को 5 कैटेगरी में बांटा गया है। जो है SPG, X, Y, Z और Z प्लस सुरक्षा। Y कैटेगरी सुरक्षा व्यवस्था में देश के वो वीआईपी लोग आते हैं जिनको इसके तहत 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं.