HomeCURRENT AFFAIRS गोल्डन पीकॉक एनवायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2020 Divya drishti 11:47 PM Facebook Twitter स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) को इंस्टिट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गोल्डन पीकॉक एनवायरमेंट मैनेजमेंट 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सेल को यह प्रतिष्ठित सम्मान इस्पात वर्ग में प्राप्त हुआ है। SAIL इस पुरस्कार को पहले भी जीत चुकी है।