HomeCURRENT AFFAIRS ब्लैक होल के रहस्य सुलझाने वाले वैज्ञानिकों को भौतिकी का पुरस्कार Divya drishti 7:20 AM Facebook Twitter ब्रिटिश वैज्ञानिक रोजर पेनरोज और जर्मनी के रेनहार्ड गेंजल और अमेरिका की एंड्रिया गेज को वर्ष 2020 के भौतिक शास्त्र के नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया है। यह सम्मान ब्लैक होल पर की गई खोज से रहस्य को सुलझाने के लिए दिया गया।