जीनोम एडिटिंग तकनीक विकसित करने के लिए दो महिला वैज्ञानिकों अमेरिका की प्रोफेसर जेनिफर डाउडाना और फ्रांस की प्रोफेसर इम्मैनुअल शार्पेंची का नाम रसायन विज्ञान के नोबेल पुरस्कार 2020 के लिए घोषित किया गया है।

सर्वोच्च पुरस्कार के लिए दोनों वैज्ञानिकों के नाम का ऐलान करते हुए रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइन्स के सेक्रेटरी जनरल गोरान के हैनसन ने इनका नाम संबोधित किया।

प्रोफेसर शार्पेंची और प्रोफेसर डाउडाना ने जीन एडिटिंग में इस्तेमाल होने वाली तकनीक CRISPR-CS9 की खोज की।

इस तकनीक के द्वारा वैज्ञानिक जानवरों, पौधों और सूक्ष्मजीवों के डीएनए को बहुत सावधानी और सावधानी के साथ बदल सकते हैं।

Previous Post Next Post