महिला प्रोफेसरों को पुरुषों के मुकाबले कम वेतन देने के खुलासे के बाद प्रिंसटन यूनिवर्सिटी उन्हें बकाया देने को राजी हो गई है। यूनिवर्सिटी का यह भेदभाव पूर्ण रवैया अमेरिकी श्रम विभाग की जांच में सामने आया था, जिसके बाद वह अब महिला प्रोफेसरों को 9 करोड़ रुपए चुकाएगी। जांच में पाया गया था कि यूनिवर्सिटी ने 106 पूर्णकालिक महिलाओं को 2012 से 2014 के बीच पुरुष प्रोफेसरों की तुलना में कम भुगतान दिया था। हालांकि, शुरुआत में यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया था, लेकिन फिर मुकदमे बाजी के डर से वह अधिकारियों के सामने समझौता करने को तैयार हो गई। इस समझौते के तहत फिलहाल महिला प्रोफेसरों को बकाया के रूप में 6.80 करोड़ रुपए और करीब 2 करोड रुपए भविष्य में तनख्वाह के साथ दिए जाएंगे। यह लिंगभेद सामने आने पर यूनिवर्सिटी ने भविष्य में सामान तनख्वाह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाने की सहमति जताई है।