पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आमना सामना 17 नवंबर को ब्रिक्स के वर्ग सम्मेलन में होगा। रूस ने सोमवार को इस कार्यक्रम की घोषणा की थी। 17 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्रिक्स के पांचों सदस्य देश सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। राजनयिक सूत्रों के मुताबिक मोदी और जिंनपिंग सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पूर्वी लद्दाख में तनाव के बीच पहला मौका होगा जब दोनों देशों के मुखिया वर्ग मंच पर होंगे। इस सम्मेलन के दौरान ही मोदी - जिनपिंग के बीच एक द्विपक्षीय बैठक भी हुई थी, जिसमें दोनों देशों की सहयोग बढ़ाने की बात की गई थी। इस साल मई में पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीनी सैनिकों और भारतीय जवानों के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें 20 युवा शाद हुए। रमन ने बताया कि इस बार की शांति, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और सामरिक भागीदारी को लेकर चर्चा करेंगे।

ब्रिक्स उभरती राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के एक संघ का शीर्षक है। इसका घटक राष्ट्र ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका है। इन्हीं देशों के नाम के प्रथमाक्षरों B, R, I, C व S से मिलकर इस समूह का यह नाम हुआ है। इसकी स्थापना 2009 में हुई और इसके 5 सदस्य देश है।

Previous Post Next Post