हाल ही में जापान ने सऊदी अरब से भारी मात्र में 'ब्लू अमोनिया' मंगवाया है। ये कदम प्रदूषण रोकने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ब्लू अमोनिया जीवाश्म से बने ईंधन का एक नया रूप माना जाता है। इसमें 18% हाइड्रोजन होता है। ब्लू अमोनिया को जलाए जाने पर उससे कार्बन डाइऑक्साइड नहीं निकलती है। इस तरह से इसे दुनिया की पहली कार्बन-मुक्त गैस माना जा रहा है।
पहली बार ब्लू अमोनिया का आंतरिक स्तर पर व्यापार होने वाला है। ये सऊदी अरब से जापान भेजा जा रहा है, जहां इसका इस्तेमाल बिजली घरों में बिजली पैदा करने के लिए होगा। बता दें कि ब्लू अमोनिया वो पदार्थ है, जिसमें बिना प्रदूषण के ही बिजली पैदा हो सकती है। इस तरह से पर्यावरण के लिए काफी सचेत जापान दुनिया का पहला ऐसा देश बन जाएगा, जो बड़े स्तर पर अमोनिया को कार्बन प्रवर्तन कम करने के लिए काम में लाएगा।