अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव पर भारतीय समुदाय की भी निगाहें लगी थी। कारण था डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर कमला हैरिस की मां का भारतवंशी होना। हालांकि हैरिस खुद को अमेरिकी कहलाना पसंद करती है इसके बावजूद उन्होंने भारतीय समुदाय को लुभाने के लिए चुनावी अभियान के दौरान अपनी भारतीय जड़ों का जिक्र भी खूब किया। इसी बदौलत शनिवार को सबसे ज्यादा आबादी वाले अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया की इस समय पहली महिला अटॉर्नी जनरल ने देश की पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति बनने का इतिहास रच दिया। साथ ही कमला इस पद पर पहुंचने वाली पहली निर्वाचित महिला और पहली एशियाई अमेरिकी भी बन गई है। कैलिफोर्निया से सीनेटर कमला हैरिस को 2003 में सैन फ्रांसिस्को की पहली महिला जिला अटार्नी चुनी गई थी। इसके बाद कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल के तौर पर उन्होंने दो कार्यकाल हासिल किए। इस दौरान कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उभरते सितारे के तौर पर अपनी साख बनाई और इसी का इस्तेमाल करके उन्होंने साल 2017 में कैलिफोर्निया की यूएस सेनेटर का चुनाव लड़ा था। वे अमेरिकी सीनेट में चुनी गई महज दूसरी अश्वेत महिला बनी। अमेरिकी सीनेटर के तौर पर हैरिस सीनेट की न्यायिक समिति की महत्वपूर्ण सुनवाइयों में तत्कालीन सुप्रीम कोर्ट के नॉमिनी ब्रट कावानोघ और अटॉर्नी जनरल विलियम बार के खिलाफ अपने सवालों की वजह से बेहद चर्चा में रह चुकी है।