इंडोनेशिया के पूर्वी नूसा तेंगारा प्रांत के 'लेम्बाटा द्वीप' पर स्थित 'माउंट इली लेवेतलो' ज्वालामुखी रविवार को फट गया, जिससे आसमान में 4000 मीटर की ऊंचाई तक जाएं व राख का गुबार देखा गया। इस दौरान 28 गांवों के करीब 3000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। जबकि किसी की मौत या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Previous Post Next Post