मौसम विभाग ने बताया, प्रचंड चक्रवाती तूफान 'निवार' उत्तरी तमिलनाडु तट के ऊपर कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। आगे यह उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ते हुए अगले 6 घंटों में और कमजोर होकर गहरे कम दबाव के क्षेत्र एवं इसके बाद अगले 6 घंटों में और कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया। तूफान गुजरने के दौरान तमिलनाडु, पुदुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई जिससे कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए।