चीन अपने सामरिक मकसद के लिए पड़ोसी देशों की सीमा में घुसपैठ से बाज नहीं आ रहा है।ताजा सैटेलाइट तस्वीरों में सामने आया है कि ड्रैगन ने दोकलम पठार के पास भूटान में 2 किलोमीटर भीतर घुसकर एक पूरा गांव ही बसा दिया है। टोर्सा नदी के पास बसे इस गांव में अब सैकड़ों चीनी रहने लगे हैं, जहां सैनी हरकतें भी देखी गई हैं। सामरिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस गांव के पीछे चीन का मकसद दोकलम के पास समय स्थिति मजबूत करते हुए आगे भारत के सिलिगुड़ी कॉरिडोर यानी चिकन नेक पर निगाह रखना है। गौरतलब है कि चिकन नेक भारत को बांग्लादेश, म्यांमार और चीन से जोड़ता है। वहीं, दोकलम वह क्षेत्र है, जहां भारत, चीन और भूटान की सीमा मिलती है। 3 साल पहले इसी जगह चीन की फौज और भारतीय सेना करीब ढाई माह तक आमने-सामने रही थी।