भारतीय नौसेना को 3 दिन पहले लापता हुए Mig29K विमान का कुछ मलवा अरब सागर के गोवा तट पर मिला है। नौसेना ने रविवार को बताया कि लापता पायलट कमांडर निशांत सिंह की तलाश की जा रही है। तलाश अभियान में 9 जंगी जहाज और 14 विमान जुटे हैं। इनके अलावा नौसेना के फास्ट इंटरसेप्टर भी तलाश कर रहे हैं।