सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति और शनि 397 वर्ष बाद 21 दिसंबर को एक दूसरे के बहुत ही करीब नजर आएंगे। यह संयोग साल के सबसे छोटे दिन देखने को मिलेगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस दुर्लभ खगोलीय घटना में दोनों ग्रहों के बीच की आभासी दूरी मात्र 0.06 डिग्री रह जाएगी। हालांकि इनकी भौतिक दूरी करीब 73.5 करोड़ किलोमीटर होगी। कोलकाता स्थित एमपी बिड़ला तारामंडल के निदेशक देबी प्रसाद दौरी ने बताया कि दोनों ग्रह इससे पहले 1623 में इतने करीब दिखाई दिए थे और अब यह अद्भुत संयोग 21 दिसंबर को दिखेगा इसके बाद दोनों ग्रह 15 मार्च 2080 को यह दृश्य देखने को मिलेगा।