चीनी भौतिकविदो ने ऐसा क्वांटम कंप्यूटर बनाने का दावा किया है जो मौजूदा सुपर कंप्यूटर से एक लाख करोड़ गुना तेज है। इसे जियुजांझ नाम दिया गया है। यह गौसियन बोसोन सेंपलिंग तकनीक पर आधारित है, जिसके जरिए फोटोन यानी प्रकाश के कणों का उपयोग गणना के लिए किया गया है। चीन के वैज्ञानिकों पान जियानवी लु चाओयांग का दावा अगर सही निकला तो उनका क्वांटम गूगल द्वारा 2019 में बनाई क्वांटम कंप्यूटिंग डिवाइस साइकामोर से तेज गणना करने वाला साबित होगा। सबसे तेज कंप्यूटर जापान के फुगाकू को जो गणना करने में 60 करोड़ वर्ष और चौथे नंबर के सनवे ताइहुलाइट को 250 करोड़ वर्ष लगेंगे, उसे जियुझांग 200 सेकंड में कर सकता है। गूगल के साइकोमोर क्वांटम डिवाइस से यह 1000 गुना तेज बताया जा रहा है।